मेरठ, फरवरी 21 -- नौचंदी थाना क्षेत्र में बहू को घर में अकेली पाकर ससुर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। इसकी शिकायत पति से की तो उल्टे पति ने पत्नी को ही पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं शादी में 20 लाख खर्च करने के बाद भी दहेज के लिए अक्सर मारपीट की जाती थी। भवानी नगर निवासी पीड़िता ने आरोप लगाया कि 13 दिसंबर 2023 को ससुर की बदनीयती की शिकायत अपने पति से की। इसके बाद पति और अन्य सुसरालवालों ननंद, देवर व ससुर ने उसके साथ मारपीट कर दी तथा हत्या करने का प्रयास भी किया। शोर-शराबा होने पर आसपड़ौस के लोग वहां आ गए। लोगों ने किसी तरह पीड़िता को बचाया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति यह दूसरी शादी थी। शादी में पीड़िता के परिजनों ने 20 लाख से ज्यादा का खर्चा किया था। इसके बाद भी ससुरालवाले पांच लाख रुपयों की और मांग कर रहे थे। उधर, नौचंदी थाना प्रभारी इलम ...