सहारनपुर, अक्टूबर 15 -- देहात कोतवाली क्षेत्र निवासी एक विवाहिता के साथ ससुर द्वारा दुष्कर्म के प्रयास और पति के तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर देहात कोतवाली में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता ने दर्ज कराए मामले में बताया कि 21 अप्रैल 2024 को उसकी शादी थाना कुतुबशेर के गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। विवाहित ने आरोप लगाया कि परिजनों ने शादी में पांच लाख से अधिक खर्च कर जेवरात और जरूरत का सभी सामान दिया था, लेकिन इसके बाद भी ससुराल में उसका दहेज उत्पीड़न किया गया। बाइक और दो लाख की मांग करते हुए कई बार उसकी पिटाई की गई। आरोप है कि ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने पति को दी तो ...