सराईकेला, जून 18 -- सरायकेला, संवाददाता। जिले के दलभंगा ओपी अंतर्गत मुत्तुगोडा गांव में बीते 13 जून को 35 वर्षीय महिला के हत्याकांड मामले में पुलिस ने शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्याकांड का खुलासा करते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने मंगलवार को बताया कि मुत्तुगोडा गांव में बीते 13 जून को पांडु मुंडा की 35 वर्षीय पत्नी मोगरो मुंडा की अज्ञात लोगों द्वारा गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। इसी कड़ी में पुलिस ने तकनीकी एवं मानवीय सबूतों के आधार पर महिला की हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल भी जब्त किया है। एसपी ने बताया कि एसडीपीओ समीर सेवइयां के नेतृत्व म...