फिरोजाबाद, जुलाई 27 -- थाना लाइनपार निवासी एक विवाहिता को ससुराल में उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। दहेज के लिए ससुरालीजनों ने शादी 14 दिन बाद ही बेटी को घर से निकाल दिया। परिजनों ने जब इस मामले में ससुरालीजों को समझाने का प्रयास किया तो ससुरालीजन मानने को तैयार नहीं हुआ। वहीं विवाहिता के घर पहुंच कर भी अतिरिक्त दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की। छारबाग थाना लाइनपार निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 21 जनवरी 2025 को थाना शमशाबाद के एक गांव में रहने वाले युवक के साथ की थी। एक लाख रुपये कैश के साथ में दहेज में सभी सामग्री भी दी। इसमें करीब छह लाख रुपये खर्च हुए, लेकिन दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं हुए। शादी के बाद से ही पति, ससुर, सास, जेठ के लड़कों एवं उनकी पत्नियों ने दहेज में अतिरिक्त बुलेट की मांग करना शुर कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि जे...