उरई, अक्टूबर 24 -- आटा। नेशनल हाईवे के संकट मोचन मंदिर के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसे में हुई ससुर दामाद की मौत मामले में आटा पुलिस ने परिजन की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर चालक की तलाश में जुट गई है। घटना को अंजाम देने वाली कार से कानपुर में तैनात हेड कांस्टेबल का कार्ड बरामद हुआ था। उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा निवासी संतराम 60 वर्ष अपने छोटे दामाद विशाल 31 वर्ष निवासी धंतोली कोतवाली जालौन के साथ बाइक से जोल्हूपुर पथरी की दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह आटा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित संकट मोचन मन्दिर के पास पहुँचे,तभी तेज रफ्तार पुलिस लिखी कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ससुर की मौके पर मौत हो गई जबकि दामाद की इलाज के दौरान मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया। त्योहार की खुशियां कुछ पल में मातम में बदल गई। वही पुलिस न...