प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कई गांवों को जोड़ने वाले ससुर खदेरी नदी पर बनाई गई पुलिया से लोगों का आवागमन ठप हो गया है। चार साल पूर्व बनाई गई पुलिया को पीडीए तोड़ने की तैयारी कर रहा है। पीडीए ने पुलिया का मार्ग खोदकर आवागमन बंद कर दिया है। इसकी बाउंड्रीवाल भी तोड़ दी गई है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद के करीबियों ने पुलिया का निर्माण कराया था। पुलिया के निर्माण के लिए किसी सरकारी विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी। पुलिया को तोड़ने के लिए चार साल पहले भी योजना बनी, लेकिन लोगों के आवागमन में असुविधा को देखते हुए, ध्वस्तीकरण नहीं किया गया। शासन से आए निर्देश के बाद पीडीए का दस्ता सोमवार को गया और यमुना का सहायक नदी पर बनी पुलिया का मार्ग इस तरह क्षतिग्रस्त किया, जिससे लोगों का आवागमन न हो सके। लोगों का कहना है कि नदी के पा...