कौशाम्बी, दिसम्बर 14 -- मनरेगा योजना अन्तर्गत ससुर खदेरी नदी के मुख्य भाग में सम्बंधित ग्रामसभाओं द्वारा कोई कार्य नहीं किया जायेगा। ग्रामसभा स्तर से जो भी कार्य कराये जायेंगे वह तटीय क्षेत्र होंगे। इसे लेकर आयुक्त ग्राम्य विकास का पत्र मिलने के बाद उपायुक्त श्रम रोजगार मनोज कुमार वर्मा ने सम्बंधित को निर्देशित किया है। ससुर खदेरी नदी के 150 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र के मुख्य भाग में सम्बंधित ग्रामसभाओं द्वारा खुदाई आदि का कार्य अब नहीं किया जायेगा। मुख्य भाग में काम कराने के लिए लघु सिंचाई विभाग मनरेगा की अनुमन्य लागत के हिसाब से काम करा सकता है। नदी के जलाक्षादित क्षेत्र में मनरेगा अन्तर्गत कोई भी कार्य ग्रामसभाओं द्वारा नहीं कराया जायेगा। नदी क्षेत्र के तटीय भाग में ग्रामसभाओं द्वारा सिर्फ वही कार्य कराये जा सकेंगे जो मनरेगा की गाइडलाइन म...