कौशाम्बी, मई 5 -- विकास खंड में सोमवार को खंड विकास अधिकारी ने समीक्षा बैठक कर ससुर खदेरी नदी की खुदाई और वृक्षारोपण पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने तीन दिवस के अंदर नदी के किनारो पर वृक्षारोपण की जगह चिन्हित कर अनिवार्य रूप से आईडी जनरेट करने का निर्देश रोजगार सेवकों को दिया है। बीडीओ दिनेश सिंह ने ग्राम रोजगार सेवको से कहा कि किसी भी पंचायत में मनरेगा कार्य बंद नहीं होना चाहिए। कठरा समेत चार ग्राम पंचायतों में ससुर खदेरी नदी की खुदाई का कार्य जल्द शुरू कराया जाए। नदी के किनारों पर वृक्षारोपण स्थल का चयन कर आईडी निर्मित तीन दिवस के भीतर अनिवार्य रूप कर लिया जाए। सत्यापन के लिए दो दिवस के भीतर वेबसाइट पर जॉब कार्ड धारक श्रमिको की फोटो अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत अपलोड करा दिया जाए। अमृत सरोवरों के शेष कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कारकर ...