बिजनौर, मई 17 -- धामपुर। नगर के शिशु मंदिर के पास स्थित कान्हा जनरल स्टोर की ऊपरी मंजिल पर किराए पर रहने वाले सुनील कुमार ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली धामपुर में दर्ज कराई है। सुनील कुमार के अनुसार, उनकी बेटियाँ लक्ष्मी (15) और भावना (13) गुरुवार शाम करीब 6 बजे अपनी सहेली माही के घर गई थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने कई स्थानों पर खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...