मधुबनी, सितम्बर 24 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में पति पत्नी की झगड़ा को लेकर समझाने आया ससुर को दामाद व दामाद का भाई व अन्य लोगों ने मारपीट करते हुए गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। ससुर बिहारी साफी मोहाली थाना लखनौर निवासी ने थाना में दिए लिखित बयान में बताया है कि उसकी पुत्री की शादी कौशल कुमार साफी गढ़वा गांव निवासी के साथ हुई है। जिसमें एक 13 माह का पुत्र है। लेकिन दामाद नशेड़ी होने के कारण हमेशा मारपीट करते रहता है। मारपीट करने की जानकारी मिलने पर बुधवार को जब बेटी दामाद को समझाने उसके घर आया तो गुस्से से दामाद और दामाद का भाई अनिल साफी व अन्य दो महिलाओं ने उसके साथ मारपीट करने लगा और उसका भाई अनिल साफी ने धारदार टेंगारी से माथा पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी हालात में उसे स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल ...