संवाददाता, सितम्बर 13 -- यूपी में फर्रुखाबाद के कंपिल में दूंदेमई गांव में दामाद ने ससुर को गोली मार दी, जिसे वह घायल हो गए। हमलावर ने उनके बड़े भाई पर भी फायर किया, लेकिन वह बाल बाल बच गए। भागने के लिए आरोपी दामाद बाढ़ के पानी में घुस गया। वह डूबने लगा। जिसे ग्रामीणों ने बचाया। इस दौरान पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया। जानकारी के अनुसार गांव दूंदेमई निवासी मायाराम शाक्य शुक्रवार दोपहर कंपिल स्थित ग्यारह मंजिल मंदिर के पास बैठे थे। उसी दौरान गांव तलफी नगला निवासी दामाद ने रंजिश को लेकर उन पर तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी। आरोपित दामाद ने दोबारा फायर करने के लिए तमंचा ताना, तभी राहगीरों ने उसे दौड़ा दिया। भागते समय आरोपी के पास से कुछ कारतूस गिर पड़े। इसके बाद अटैना मार्ग पर मिले उसने अपने ससुर रक्षपाल पर ...