एटा, मार्च 12 -- दहेज उत्पीड़न के मामले में आरोपी दामाद ने कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। समझौता न करने पर धमकी दी है। मामले में पीड़ित ने आरोपी दामाद सहित दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के गांव नदगांव निवासी मनोज कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटी अंजली चौहान का दहेज उत्पीड़न का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसमें अगली पेशी 24 मार्च को है। दहेज उत्पीड़न के मामले में बेटी के ससुरालीजन पति अंकुर राघव, ससुर सुखवीर सिह, सास रेखा पत्नी सुखवीर सिह निवासी कुंवरपुर थाना पहासु जिला बुलन्दशहर आरोपी है। इसी रंजिश को लेकर आरोपी चार मार्च की शााम को आरोपी बेटी के पति अंकुर राघव, ननद देवकी ने मोबाइल पर कॉल की और धमकी दी है कि वह जान से मार देंगा। बताया कि धमकी देता है कि पहले से ही हत्या के मामले में जेल...