ऊसराहार (इटावा), मई 17 -- यूपी में सास-दामाद और समधी-समधन के बाद अब बहू-ससुर के बीच प्रेमप्रसंग का मामला सामने आया है। इटावा में एक महिला का अपने चचिया ससुर के साथ कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन महिला के पति को इस बात की भनक तक नहीं थी। एक दिन महिला अपने ससुर के साथ फरार हो गई। महिला के दो बेटी और एक बेटा है। महिला दोनों बेटियों को भी अपने साथ लेकर गई है जबकि बेटे को घर पर ही छोड़ दिया। इसकी खबर जब उसके पति को लगी तो मानों उसके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई हो। महिला के पति ने अपनी पत्नी को खोजने की काफी कोशिश की लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला। पति एक माह से अपनी पत्नी को खोज रहा है। हताश होकर उसने अब पत्नी को खोजने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पति कार चलाता है वह तीन अप्रैल को कार लेकर कानपुर गया था। लौटकर आया ...