गुड़गांव, मई 14 -- सोहना, संवाददाता। शराबी पति की प्रताड़नाओं से बेटी को बचाने के लिए ढ़ाल बनकर रह रहा ससुर को ही दामाद ने मध्यरात्रि में सोते समय बाइक के शॅाकर से हमला कर हत्या को अंजाम दिया। मृतक ससुर बेटी-दामाद के साथ जनवरी से साथ रह रहा था। शहर थाना पुलिस ने 60 वर्षीय ससुर मिलन टोपो की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार दामाद प्रभात कमल मूल निवासी गांव लवाबार, झारखंड को दिल्ली के आनंद विहार रेवले स्टेशन से गिरफ्तार किया था। जिसे बुधवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने पुलिस की मांग पर एक दिन की रिमांड पर सौंप दिया है। रिमांड पर आने के बाद पुलिस ने ससुर के हत्यारोपी प्रभात कमल से पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि 60 वर्षीय मिलन टोपो जनवरी माह में अपने गांव से बेटी-दामाद के साथ रहने लगा था। मिलन टोपो को जानता था कि उ...