बिहारशरीफ, जून 9 -- ससुर की हत्या में दामाद व समधी समेत 3 को उम्रकैद पारिवारिक विवाद में हुई थी हत्या सरमेरा थाना क्षेत्र का है मामला आरोपित लल्लू यादव व राजवल्लभ यादव हैं शेखपुरा जिले के लोदीपुर गांव निवासी बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। बेटी को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद में पिता की हुई हत्या मामले में कोर्ट ने आरोपित दामाद व समधी समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सोमवार को सुनाई है। साथ ही, 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया है। जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर छह माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतना होगा। सोमवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संजीव कुमार सिंह ने आरोपित दामाद लल्लू यादव, समधी राजबल्लभ यादव समेत एक अन्य आरोपित धनुषधारी यादव को यह सजा सुनाई। कोर्ट ...