नई दिल्ली, जून 30 -- पंचायत चुनाव में नेताजी की बहुएं भी मोर्चे पर हैं। अल्मोड़ा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की बहू सुनीता ने जिला पंचायत सदस्य सीट और रामनगर में विधायक दीवान सिंह बिष्ट की बहू श्वेता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर ताल ठोकी है। ससुर की सियासत में बहुओं की यह एंट्री आगे क्या रंग लाएगी, यह टिकट, नामांकन और हार-जीत के फैसले पर निर्भर करेगा, लेकिन इनकी दावेदारी ने सियासी गलियारों में हलचल जरूर मचा दी है। चर्चा है कि समीकरण अनुकूल रहे तो इनकी आकांक्षाएं यहीं तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि अध्यक्ष की कुर्सी पर भी नजरें रहेंगी। यही नहीं, बहुओं पर ससुर की सियासी लाज बचाने की जिम्मेदारी भी होगी।कुंजवाल के बाद बेटे से पहले बहू सियासत में अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बड़े-बड़े दिग्गज नेता काबिज रहे हैं। केंद्रीय राज...