मिर्जापुर, सितम्बर 10 -- हलिया,हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के हलिया गांव स्थित बसकुड़िया मजरे में बीते शुक्रवार की देर रात पुत्र के मौत के मामले में पिता ने बहू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। बसकुड़िया मजरा निवासी मेही लाल सोनकर ने पुलिस को मंगलवार को दी गई तहरीर में कहा है कि बहू पिंकी सोनकर के क्रियाकलापों से क्षुब्ध होकर हमारे पुत्र संतोष सोनकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धारा 108 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक संतोष सोनकर के पिता मेही लाल की तहरीर पर बहू पिंकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...