गोंडा, सितम्बर 29 -- रुपईडीह, संवादादाता। करीब 20 दिन पहले महिला ने सहयोगियों के साथ मिलकर अपने ससुर की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बहू समेत चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरैया माफी सिसई घाट के निवासी राम मूरत पुत्र स्वर्गीय मलखान चौहान ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि करीब 20 दिन पहले मेरी भाभी गुड़िया देवी पत्नी स्वर्गीय राम रूप चौहान ने पुलिस को अपने ससुर मलखान चौहान की मृत्यु होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद वह अपने पिता के क्रिया-कर्म करने में व्यस्त हो गया। अब पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर अपनी भाभी गुड़िया देवी व सहयोगी सदलू निवासी मोगलानी मुगलजोत थाना देहात कोत...