हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गफूर बस्ती में एक महिला, उसकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वार्ड-24, गफूर बस्ती निवासी पीड़िता आरफी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पूर्व में तलाक हो चुका था। पति फैजान की मृत्यु हो चुकी है। सात अक्तूबर 2025 को उसके ससुर मसतान साबरी का निधन हो गया था। आरोप है कि अगले दिन वह अपने ससुर का मुंह देखने के लिए ससुराल अपनी बेटी के साथ आई तो यहां ससुर का मुंह देखने से उसे रोक दिया। चचिया सास खैरून्निशा उर्फ गुड्‌डो समेत नवाज समद, शाहनवाज़ और शाहनेजर ने मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गई। बीच बचाव में आए उसके मौसी के लड़के जॉनी को भी यहां पीटने का आरोप है। एसएचओ सुशील कुमार ने बताया कि मामले में आरोप...