रीवा, दिसम्बर 20 -- मध्य प्रदेश के रीवा के बिछिया इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र के बदरांव गांव में एक नाती ने अपने ही दादा की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया ताता है कि ससुर और बहू एक साथ बैठकर शराब पी रहे थी। इसी दौरान पोता मौके पर पहुंचा। उसने अपनी मां को दादा के साथ बैठकर शराब पीते देखा तो वह गुस्से से आगबबूला होकर पोते पर हमला बोल दिया। घटना शनिवार दोपहर की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घर में एक शख्स अपनी बहू के साथ बैठकर शराब पी रहा था। जब इसी दौरान उसका पोता करण घर पहुंचा और उसने अपनी मां को अपने दादा के साथ बैठकर शराब पीते देखा तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया। उसने आपा खो दिया और बहस करने लगा। दादा ने जब उसे शांत करने की कोशिश की तो करण का गुस्सा और बढ़ गया। पोते ने पास पड़ा एक भ...