संतकबीरनगर, अक्टूबर 9 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के भैंसाखूंट गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की सुबह दबंग पट्टीदारों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की बहू ने जब उसका बचाव करने की कोशिश की तो हमलावर पट्टीदारों ने बहू को भी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने तीन हमलावर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के भैंसाखूंट गांव निवासी धनुषधारी पुत्र सहबली ने बताया कि बुधवार की सुबह 6 बजे के करीब पुरानी रंजिश को लेकर उसके सगे पट्टीदार शत्रुघन उर्फ चतुरी पुत्र रामपति, फूलमती पत्नी शत्रुघन तथा पुत्री आंचल उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। गाली देने पर मना करने पर उक्त पट्टीदार उसे घसीट-घसीट कर लात-मूका और लाठी-डंडा से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिए। हमले में उ...