रांची, जून 17 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली थाना क्षेत्र के बंता गांव निवासी उज्वल सोनार की पत्नी सुधा देवी ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने ससुर भक्ति ब्यास सोनार, देवर केशव सोनार और पति अनीता देवी को आरोपित किया है। शिकायत में सुधा देवी ने बताया कि वह विगत 17 वर्षों से अपने पति के साथ सिल्ली में किराए के मकान में रह रही थीं और बीच-बीच में ससुराल आती-जाती थीं। लेकिन घर के बंटवारे के बाद अब वह स्थायी रूप से बंता गांव स्थित ससुराल में रहने लगी हैं। इस दौरान उनके विवाह में मिले गहने, पैसे और अन्य सामान ससुर द्वारा रख लिए गए हैं। साथ ही ससुर और देवर आए दिन उन्हें और उनकी गोतनी नीता देवी को मारते-पीटते हैं और गाली-गलौज करते हैं। घटना की सूचना मिलने पर मानवाधिका...