रुद्रपुर, मई 14 -- किच्छा, संवाददाता। ससुर और दामाद के बीच उपजे विवाद में पुलिस ने दोनों तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज किया है। हरद्वारी लाल पुत्र खरक सेन निवासी ग्राम पचदौरा दोहरिया भोजीपुरा बरेली ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी पुत्री चांदनी का विवाह अजय पुत्र इन्दर सेन निवासी नई सुनहरी किच्छा के साथ हुआ था। आरोप है कि अजय शराब पीकर चांदनी के साथ मारपीट करता था। बीते 10 मई को उसके पास फोन आया कि चांदनी की तबीयत खराब है। जब वह अपने पुत्र विजय, आंनद, भतीजे मुकेश और छोटे भाई रमेश के साथ अजय के घर पहुंचा तब अजय व उसके भाई सुभाष, पिता इन्दर सेन ने तीन अन्य लड़कों लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। मारपीट में रमेश, विजय, आंनद, मुकेश घायल हो गये। इधर, अजय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 11 मई को खाना बनाने को लेकर उसकी प...