औरैया, दिसम्बर 14 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विधवा महिला को उसके ससुरालियों द्वारा मारपीट कर घर से निकालने और कीमती सामान व जेवर हड़पने का आरोप सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजपुरा निवासी रीमा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ ससुराल में रह रही थी। आरोप है कि बीते दिनों उसके ससुर और जेठ ने किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट की और घर में रखे कीमती जेवर व घरेलू सामान अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता का कहना है कि पड़ोसियों और ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उसे दोबारा ससुराल में रहने तो दिया गया, लेकिन अब तक उसका सामान और जेवर वापस नहीं किए गए हैं। इस...