फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- टूंडला। मायके में रह रही एक विवाहिता के परिजनों ने उसके पति एवं अन्य ससुरालीजनों के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित पति ने थाने में पत्नी के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एजाज मुहम्मद पुत्र लाल मुहम्मद निवासी नगला मस्जिद का कहना है कि उसकी पत्नी नरगिश खान पुत्री शहजाद अली बिना किसी कारण के अपने मायके में रह रही है। जिससे उसके परिजनों से ससुरालीजन रंजिश मानने लगे हैं। उनको झूठे मुकदमे में प्रयासरत रहते हैं और उसकी हत्या कराना चाहते हैं। आरोप है कि विगत 27 अगस्त 2025 को सलाह मशविरा करने के लिये दबरई जा रहा था तभी टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर शहजाद अली, मो आरिफ अली, मो अरवाज अली पुत्रगण शहजाद अली निवासीगण नरीपुरा थाना शाहगंज आगरा, अफरोज पुत्र सब्बन खांन निवासी नगला मस्जिद थाना...