श्रावस्ती, नवम्बर 28 -- श्रावस्ती, इकौना,कटरा संवाददाता। चार अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। तीन दिन पहले विदाई होकर आई नवविवाहिता की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई। घायलों में दो को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। सिरसिया थाना क्षेत्र के लालपुर कुसमहवा निवासी तुलसीराम (22) पुत्र राम दुलारे शुक्रवार देर शाम को अपनी भतीजी सुमन देवी (20) पत्नी लालजी को उसकी ससुराल मुंडा सेमरा से विदा कराने आया था। सुमन को विदा कराकर बाइक से वापस घर जा रहा था। जनकपुर मंदिर से आगे स्थित पेट्रोलपम्प के पास सामने से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था। ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और पीछे बैठी सुमन सड़क पर गिर गई और ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। इससे कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तुलसीराम बाइक समेत दूसरी तरफ गिर गया और घायल ह...