संभल, जुलाई 29 -- थाना क्षेत्र के गांव हरगोविन्दपुर में सोमवार को ससुराल से लौटे एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। थाना क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर निवासी प्रवीन 24 वर्ष पुत्र धन्धारी सिंह एवं बड़ा भाई संतोष दोनों लोग दिल्ली में रह कर मेहनत मजदूरी करने का काम करते हैं। जबकि दोनों भाईयों की पत्नी गांव में ही ससुर धन्धारी के साथ घर में रहती है। प्रवीन कुमार की पत्नी नीतू देवी बदायूं जनपद के गुलड़िया गांव मायके गई थी। प्रवीन तीन दिन पहले ससुराल गया था। वहां से वह सोमवार को लौटा था। एक बजे करीब गांव में पूर्व प्रधान की बैठक पर बैठे पिता धन्धारी सिं...