भागलपुर, मार्च 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नवगछिया में रविवार को हुए एक्सीडेंट में ससुराल से लौट रहे युवक की मौत हो गई। चंपानगर के रहने वाले अमित कुमार सिन्हा की एक्सीडेंट में मौत हुई। बाइक सवार अमित को टैंकर ने ठोकर मारी थी। ठोकर लगने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे पुलिस ने इलाज के लिए मायागंज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। अमित पूर्णिया स्थित रानी पतरा दीवानगंज स्थित अपने ससुराल से आ रहा था तभी घटना हुई। मृतक के साले आदित्य राज ने बताया कि उसके जीजा रविवार को पूर्णिया से निकले थे। शाम लगभग पांच बजे उन्होंने कॉल कर बताया कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है। वे सभी मायागंज पहुंचे लेकिन पता चला कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद दो घंटे तक लगा रहा जाम जाह्नवी...