हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 24 -- औरंगाबाद के सदर प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 पर चित्रगोपी मोड़ के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री की मौत हो गई। हादसे में पत्नी और बेटा घायल हो गए, दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी स्व. जयराम मेहता के 28 वर्षीय पुत्र सहेंद्र कुमार और उनकी तीन वर्षीय बेटी रीमा कुमारी के रूप में हुई है। सहेंद्र की पत्नी धनवंती कुमारी और उनका बेटा ऋषु राजकुमार गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के अनुसार, सहेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर ससुराल से घर लौट रहे थे । इसी दौरान चित्रगोपी मोड़ के पास एक ट्रक की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही जम्होर थानाध्यक्ष नितिन मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पिता और पुत्री के शव को...