बांदा, नवम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता पत्नी से मिलने के बाद घर जा रहा युवक ट्रेन से गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हमीरपुर के बिंवार थाना क्षेत्र के भुगैचा गांव निवासी 34 वर्षीय शिव प्रसाद उर्फ बबली चार नबवंर को अपनी ससुराल नगर कोतवाली के कनवारा गांव आया था। पत्नी आरती से मिलने के बाद शनिवार की शाम वह इंटरसिटी ट्रेन में बैठकर घर जा रहा था। चढ़ने के बाद वह ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा हो गया। भूरागढ़ के पास अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा और चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। चरवाहों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। भूरागढ चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से निकले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से घरवालों को सूचना दी। मृतक के छोटे भाई राजू ने ...