मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव बघि गोवर्धनपुर में नवविवाहिता का उसके मायके से दूसरे युवक के साथ भाग जाने का मामला सामने आया है। तेईस नवंबर को गोवर्धनपुर में शादी करने के बाद दुल्हन 27 नवंबर को अपने मायके संदलपुर आई थी। पिता ने बताया कि नवविवाहिता अपने साथ जेवर, नकदी और कपड़े लाई थी। 28 नवंबर की देर रात गांव का एक युवक जेवर हड़पने के लिए उसे बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। पिता ने बताया कि रातभर पुत्री की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...