गंगापार, जून 9 -- रात को अपने कमरे में राज मिस्त्री ने छत के चुल्ले से गमछे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन खाना खाने के लिए बुलाने गए तो दरवाज नहीं खुला तब पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थरवई थाना अंतर्गत उमरीमय टटिहरा गांव निवासी सुभाष चंद्र पुत्र स्वर्गीय नन्द लाल पत्नी संग ससुराल किसी कार्यक्रम में गया था। रविवार को पत्नी बच्चों सहित घर पहुंचा और रात में घर के अंदर चूल्ले में फांसी के फंदे पर झूल गया। जब परिजन खाना खाने के लिए बुलाने गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाया पर कोई आवाज न आने पर तत्काल इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोलकर कमरे में देखा तो वह अपनी रुमाल से चूल्हे के सहारे झूल रहा था। आनन फानन में उसे पास के...