बदायूं, नवम्बर 9 -- मूसाझाग। शनिवार दोपहर एक परिवार पर उस समय जानलेवा हमला हो गया जब वे ससुराल से लौट रहे थे। बाइक पर सवार दंपति और उनके दो बेटे अपने गांव भटौली जा रहे थे कि तभी माझिया गांव के पास एक सिरफिरे युवक ने अचानक हमला बोल दिया। फरसा लेकर आए युवक ने महिला के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के माझिया गांव के पास की है। मूल रूप से दातागंज कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव निवासी उमेश अपनी पत्नी शकुंतला और बेटों नीतेश व विशाल के साथ बाइक से ससुराल सुंदरनगर से लौट रहे थे। तभी अज्ञात सिरफिरे युवक ने बाइक रोककर फरसा चलाया और शकुंतला के सिर पर वार कर दिया। खून से लथपथ हालत में महिला को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर ...