लखीमपुरखीरी, जून 2 -- मोहम्मदी, संवाददाता। क्षेत्र के गांव भगेंली में एक युवक अपनी ससुराल जाने के बाद से लापता था। जिसको परिजन और ससुराल के लोग तलाश कर रहे थे। ससुर ने लापता होने की सूचना खुटार थाने पर दी थी। तलाश करते समय चौथे दिन मोहम्मदी क्षेत्र के जंगल के भीतर एक पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। गांव निवासी सियाराम ने पुलिस को बताया उसका 28 वर्षीय पुत्र कमलजीत गुरुवार 29 मई को अपनी ससुराल खुटार के पास कुम्भिया गांव गया था। वहां से अपने ससुर को एक रिश्तेदारी में छोड़कर वापस नहीं लौटा तो ससुराल और परिवार के लोगों ने संयुक्त रूप से तलाश शुरू की गई थी। तलाश करने के दौरान सोमवार दोपहर दो बजे करीब सुंदरपुर मुकुंदपुर जंगल के बीच गांव के...