बांका, नवम्बर 9 -- पंजवारा(बांका)। पंजवारा थाना क्षेत्र के लौढ़िया खुर्द पंचायत अंतर्गत हरिपुर गांव से एक विवाहिता के रहस्यमय तरीके से गायब होने का मामला सामने आया है।महिला चार दिन पूर्व लापता हो गई है।मामले को लेकर पंजवारा थाना में विवाहिता के पिता बौंसी थाना क्षेत्र के ऊपर नीम गांव निवासी संजय मांझी ने लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि उसकी बेटी की शादी एक वर्ष पूर्व हरिपुर गांव निवासी नरेश परैया के पुत्र मुकेश परैया से हुई थी।शादी के कुछ समय बाद ही मेरी बेटी को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा।बुधवार को जब फोन पर बेटी से बात करने की कोशिश की गई तो बताया गया कि वह घर से फरार हो गई है। विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर उसे गायब करने का आरोप लगाया है। एसएचओ चंदन कुमा...