शामली, फरवरी 14 -- थाना क्षेत्र के बुढ़ाना मार्ग के निकट ससुराल से बाइक पर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला में भर्ती कराया गया। कस्बे के मोहल्ला माजरा निवासी श्याम पुत्र राजेंद्र उम्र 30 वर्ष बीते बुधवार की सुबह अपनी ससुराल शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर गया हुआ था। परिजनों के अनुसार देर शाम युवक अपनी बाइक से वापस कांधला आ रहा था। जैसे ही युवक राजपुर बुढ़ाना मार्ग के निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद रहा से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना देकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला में भर्ती कराया और परिजनों को मामले की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। और...