कौशाम्बी, अप्रैल 21 -- चरवा थाने के उत्तर थोक मोहल्ले की एक नवविवाहिता शुक्रवार को अचानक ससुराल से संदिग्ध दशा में लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। सुराग न लगने से निराश होकर उन्होंने विवाहिता के लापता होने की सूचना मायके वालों को दी। पिता ने थाने जाकर अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। उत्तर थोक निवासी केशव पासी ने बताया कि उसने अपनी बड़ी बेटी उमा की शादी दस साल पहले अरई सुमेरपुर गांव निवासी अमर सिंह पुत्र शिवलाल के साथ किया था। साथ ही छोटी बेटी निर्जला की शादी दस माह पहले दामाद के छोटे भाई जय सिंह के साथ किया था। ससुरालीजनों के अनुसार शुक्रवार को निर्जला अचानक संदिग्ध दशा में घर से लापता हो गई। पति ने परिजनों के साथ उसकी काफी खोजबीन की। कहीं सुराग न लगने से निराश होकर उसने मायके व...