हाजीपुर, अगस्त 19 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना के जलालपुर गांव से एक नवविवाहिता को ससुराल वालों द्वारा रहस्यमय तरीके से गायब कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में नव विवाहिता समीता कुमारी के भाई मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की थाना के छाजन निवासी कंचन सिंह ने अपनी बहन के पति कंचन कुमार, ससुर राजेंद्र सिंह, एवं सास मिनटर देवी के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया कि उनकी बहन को आरोपी पति, ससुर एवं सास द्वारा बार-बार मारपीट किया जाता था एवं खाना बंद कर दिया जाता था। आरोपियों द्वारा उसे प्रताड़ित करते हुए धमकी दी जाती थी कि उसे बच्चा नहीं हो रहा है। उसे मार कर फेंक देंगे तथा दूसरी शादी कर लेंगे। बताया गया है कि बीते 12 अगस्त के शाम उन्हें सूचित किया गया कि उनकी बहन को मारपीट कर एवं मोबाइल,पर्स, पैसा आदि ...