हाथरस, जून 27 -- सादाबाद, संवाददाता। लुटेरी दुल्हन का गिरोह जिले में भी सक्रिय हो गया है। कस्बा सादाबाद में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। शादी के अगले दिन ही दुल्हन ससुराल से दो लाख रुपये लेकर फरार हो गई। घर में दुल्हन का न पाकर व रुपये गायब देखकर ससुरालीजनों के होश उड़ गए। कस्बा सादाबाद निवासी एक युवक का रिश्ता एक एजेंट द्वारा झारखंड की युवती से तय कराया गया। दोनों पक्षों की रजामंदी से विवाह का मुहूर्त भी तय हो गया। यह भी तय हुआ की लड़की पक्ष के लोग सादाबाद में ही आकर शादी करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार कस्बा के एक मैरिज होम में 23 जून को शादी सकुशल संपन्न हो गई। दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंच गई। मगर अगले ही दिन 24 जून की तड़के दुल्हन फरार हो गई। सुबह जब घर के अन्य परिजन जागे तो दुल्हन को घर में न देखकर हक्के बक्के रह गए। उन्होंने उसे ...