शामली, नवम्बर 7 -- ससुराल से तंग आकर एक युवक ने जहर का सेवन कर लिया। 15 दिन उपचार के बाद युवक की शुक्रवार तड़के मौत हो गई। मौत से पहले युवक ने अपनी सास साले वह एक रिश्तेदार के खिलाफ तीन पेज का सुसाइड नोट लिखा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव हसनपुर लुहारी निवासी नितिन पुत्र राकेश उम्र 25 साल की शादी 2 साल पहले मुजफ्फरनगर निवासी एक गांव में हुई थी कुछ समय पहले घरेलू विवाद के चलते नितिन की पत्नी अपने घर चली गई थी इसके बाद से दोनों परिवारों में मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। इसी दौरान करीब 15 दिन पूर्व नितिन ने जहर का सेवन कर लिया इस दौरान उसने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें उसने अपनी सास वह साले पर 15 लख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि यदि वह उक्त ...