अमरोहा, फरवरी 16 -- गजरौला। ससुराल से गाजियाबाद गया युवक रास्ते से लापता हो गया। काफी तलाशने पर भी कुछ पता नहीं चल सका। थाने में तहरीर देकर युवक की तलाश किए जाने की मांग परिजनों ने की है। जानकारी के अनुसार सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव हरियाना निवासी मंटू की ससुराल गांव फौंदापुर में है। वह बीती दस फरवरी को ससुराल से गाजियाबाद जाने की बात कहकर निकला था लेकिन गाजियाबाद नहीं पहुंचा। शाम तक कोई संपर्क नहीं होने पर ससुराल वालों ने मंटू की तलाश शुरू की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। मंटू के परिजनों ने इस बाबत हापुड़, गाजियाबाद थाने के साथ ही गजरौला थाना पुलिस को भी जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने युवक की तलाश शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...