हाथरस, अप्रैल 27 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव ऐंहन अपनी ससुराल पत्नी को लेने गए युवक के साथ मारपीट कर दी गई। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला अईयापुर निवासी पवन कुमार कुशवाह पुत्र आशाराम कुशवाह की शादी 20 वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी पत्नी करीब 09 महीने से अपने मायके ऐंहन में रह रही है। पवन कुमार 22 अप्रैल 2025 की दोपहर को करीब 12 बजे अपनी पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया था। आरोप है कि यहां पर प्रभू, भारत, बाहदुर, रवि पुत्र निवासी गढ ऐंहन थाना हाथरस जंक्शन एकराय होकर मारपीट करने लगे। उसे जमीन पर गिरा कर लाठी डण्डों व सरिया से मारा पीटा। उसकी चीखपुकार सुनकर गांव के लोगों ने बचाया। आरोपियों पर आइंदा मौका मिलते ही जान से मारने की धमकी देने ...