भभुआ, फरवरी 29 -- घायलों में पति-पत्नी, सास व दो साली हुईं घायल, सदर अस्पताल में भर्तीसोनहन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोनहन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में ससुराल व मायके वालों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों में सोनहन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी कमलेश बिंद की पत्नी शीला देवी, मां सुशीला देवी, चेनारी थाना क्षेत्र के देवडीही गांव निवासी शीला की मां देवंती देवी, दो सगी बहनों शारदा देवी व प्रभा देवी शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा उन्हें भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों ने बताया कि कमलेश ने अपनी पत्नी शीला की पिटाई की। शीला अपने मायके में सूचना दी तो उसकी...