मुरादाबाद, जुलाई 13 -- बिलारी। रुस्तमनगर सहसपुर में शनिवार को विवाहिता ने ससुरालों से तंग आकर फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। सूचना के बाद मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। यह दौरान हंगामा किया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। जिला रामपुर के थाना शाहाबाद के एक गांव निवासी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बहन की शादी आपसे 8 साल पूर्व रुस्त नगर सहसपुर के रहने वाले युवक के साथ की थी। शादी के बाद उसकी बहन के तीन बच्चे हुए जिसमें एक बेटा व दो बेटी हैं। महिला का देवर उस पर गंदी निगाह रखता था और उसकी इज्जत से खिलवाड़ करना चाहता था। किसी तरह से अपनी इज्जत को बचा लिया। जब वह अपनी सास से इस बात को कहा करती तो वह उसे छुपाने को करती थी औ...