देवघर, अप्रैल 21 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ थाना क्षेत्र के झगराही गांव निवासी रंजन कुमार मंडल ने अपने ससुराल वालों व रिश्तेदारों पर घर में तोड़-फोड़ करने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित शिकायत दिया है। दिए गए शिकायत में जिक्र किया है कि उनका सुसराल जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र देवलबाड़ी निवासी उनका साला अनिल मंडल , साडू रामकिशुन मंडल व कमलेश मंडल समेत अन्य छह-सात लोग उनकी अनुपस्थिति में अचानक उनके घर में आकर तोड़-फोड़ करने लगे। जिसका विरोध करने पर भुक्तभोगी की मां के साथ मारपीट कर जेवरात छिनतई करने का आरोप लगाया है। साथ ही घर में तोड़-फोड़ कर लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है। भुक्तभोगी रंजन ने कहा कि आरोपी पेट्रोल व एसिड लेकर उनपर छिड़कते हुए जान मारने व घर को जला देने की बात कह रहे थे। लेकिन मौके पर वह मौजूद नहीं ...