सासाराम, मई 13 -- डेहरी, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बाबूगंज बारह पत्थर मोहल्ला निवासी नगमा परवीन ने अपने ससुराल वालों के विरुद्ध अभद्रता व दहेज में बाइक नहीं मिलने पर तलाक देने की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज करायी है। पुलिस को बतायी है कि उनकी शादी औरंगाबाद जिले के बड़ेम निवासी मिशाल हुसैन अंसारी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके पति कमाने के लिए मेघालय चले गए। उसके ससुर फारुख अंसारी उसके कमरे में चले आए और अभद्रता करने लगे। उसने विरोध किया और जानकारी सास आसमां खातून और पति को दी। उनलोगों ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है, समझा देंगे। ससुर ने कहा कि कमरे का दरवाजा बंद कर नहीं सोना है। उसने इंकार की तो सास, ससुर,देवर खालिद अंसारी,नाहीदा खातुन गाली-गलौज देने लगी। उसके पति ने भी ससुराल वालों का ही सा...