गोरखपुर, नवम्बर 5 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बाजार निवासी एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति, देवर, देवरानी और अन्य ससुरालजनों के खिलाफ मारपीट, उत्पीड़न, छेड़खानी और गाली-गलौज करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी करीब 17 वर्ष पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति और ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित कर घर से भगा देते थे। वह दो छोटे बच्चों के साथ किराए के कमरे में रहकर मजदूरी कर जीविका चला रही थी। दो नवंबर को जब वह बच्चों के साथ ससुराल गई, तो वहां मौजूद लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर और उसके बच्चों पर हमला कर दिया। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसके और बच्चों के साथ फिर से कोई अनहोनी कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...