धनबाद, मई 18 -- धनबाद बैंक मोड़ धोवाटांड़ निवासी माधुरी सिंह ने अपने पति उदय सिंह, सास चंचला देवी, गोतनी श्वेता देवी व चाची सास के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि बैंक मोड़ सुरेंद्र गली निवासी ससुराल में वह अपने मामा, मामी, भाई और भाभी के साथ गई थीं। वहीं आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट में मामी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनका पति से विवाद चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...