भभुआ, अप्रैल 11 -- पीड़िता ने महिला थाना में ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के नगर थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में दहेज में बाइक नहीं देने पर ससुराल वालों द्वारा बहू की हत्या का प्रयास करने की एफआईआर महिला थाने में दर्ज कराई गई। पीड़िता मंशा कुमारी जिगनी निवासी कर्मेंद्र कुमार की पत्नी है। उसने अपने ससुरालवालों को नामजद किया है। आवेदन में लिखा है कि उसकी शादी 16 मई 2021 को कमेन्द्र के साथ हुई थी। शादी के एक माह बाद ससुराल वाले बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। बाइक की मांग को लेकर 10 अप्रैल 2025 की सुबह पति कमेन्द्र कुमार, देवर दिनेश कुमार, उपेन्द्र कुमार, ननद पूनम देवी, सास गुलावती देवी, ससुर रामाकान्त राम ने मिलकर जान से मारने की नीयत से घर में बंद कर बुरी तरह पिटाई की। चिल्लाने पर गांव क...