छपरा, अगस्त 5 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन कोठियां में दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा बहू को प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता रजनी देवी ने इस संबंध में अपने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसकी शादी पांच साल पूर्व श्यामनाथ पांडेय के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उससे दहेज में पांच लाख रूपये नकद व सोने के आभूषण की मांग करने लगे।साथ ही इसको लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिए। पीड़िता ने कहा है कि उसके पति द्वारा पांच लाख रुपए मांगी जा रही है।जबकि सास सोने के आभूषण की मांग करती है।इसी को लेकर सभी उसे प्रताड़ित करते हैं।दर्ज प्राथमिकी में उसने पति व सास सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है। पूर्...